रिपोर्ट:संपादक राकेश त्रिपाठी निचलौल
महाराजगंज :निचलौल थानाक्षेत्र में चंदा गुलरभार गांव निवासी एक युवक गुरुवार को शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद के बाद नारायणी नहर में कूद गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार, चंदा गुलरभार निवासी 35 वर्षीय रघुबर पुत्र रामप्रीत ने गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शराब के नशे में अपनी पत्नी सुनैना से किसी बात को लेकर झगड़ा किया था। विवाद बढ़ने पर रघुबर ने गुस्से में आकर गांव के पास स्थित नारायणी नहर में छलांग लगा दी। परिजनों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद चौकी चंदा गुलरभार और थाना निचलौल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रघुबर की तलाश के लिए अभियान चलाया। हालांकि, देर शाम तक चले तलाशी अभियान में कोई सफलता नहीं मिल सकी।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रघुबर के परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस नहर में कूदे युवक की तलाश में जुटी हुई है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।