रिपोर्ट विशाल रौनियर ठूठीबारी
ठूूूूठीबारी बरगदावा। शीशगढ़ के सीवान में पराली जलाने पर बरगदवां पुलिस तीन किसानों से 25-25 सौ रुपए जुर्माना वसूला है। बरगदवां थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया की वृहस्पतिवार को बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शीशगढ़ गांव के सिवान में तीन किसानों को पराली जलाते हुए पकड़ा गया है जिस पर तत्काल पराली बुझाकर पराली जलाने वाले किसान कुम्भज, अनिल चौधरी,छेदी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 25-25 सौ रुपए जुर्माना वसूला गया है।