हिंदू कल्याण मंच द्वारा नगर में निकाली गई भव्य यात्रा जय श्री राम के नारों से भक्तिमय हुआ सिसवा बाजार

रिपोर्ट/सुनील कुमार पाठक

सिसवा बाजार, महाराजगंज

हिंदू कल्याण मंच द्वारा नगर में सोमवार को एक भव्य यात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे सिसवा नगर को भक्तिमय वातावरण में रंग दिया। यात्रा के दौरान ‘जय श्री राम’ के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा और श्रीराम भक्तों ने आस्था की पालकी को सजीव कर दिया।

 

इस यात्रा की शुरुआत नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के बेत खाना परिसर से हुई, जहां सात दिवसीय रामलीला का आयोजन चल रहा था। रामलीला का समापन सोमवार को रावण दहन के साथ हुआ। रावण वध के पश्चात श्रीराम की अयोध्या वापसी को दर्शाने के लिए मंच द्वारा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

 

भक्तों ने श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की झांकियों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। फूलों से सजी पालकी में भगवान श्रीराम की प्रतिमा को विराजमान किया गया और नगरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर भगवान का स्वागत किया। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सभी में भारी उत्साह देखने को मिला।

 

हिंदू कल्याण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में राम के आदर्शों का प्रचार करना तथा सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना है। यात्रा नगर के जायसवाल नगर से प्रारंभ होकर स्टेट चौक शब्जी मंडी रामजानकी मन्दिर होते प्रमुख मार्गों से होती हुई श्याम मंदिर परिसर में पहुंचकर यात्रा समाप्त हुई।

इस प्रकार, यह धार्मिक यात्रा नगरवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई, जिसमें भक्ति, उत्सव और सामाजिक एकता का अनूठा संगम देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *