*ठुठीबारी कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन मौके पर तीन मामले का हुआ निस्तारण।*

ब्यूरो रिपोर्ट/ विशाल रौनियार

ठूठीबारी : 

ठूठीबारी कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। निचलौल के तहसीलदार अमित सिंह ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान क्षेत्र से संबंधित राजस्व के कुल तीन मामले प्रस्तुत किए गए, जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

 

तहसीलदार अमित सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि समाधान दिवस शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य जनता को समय पर न्याय उपलब्ध कराना है।

 

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा, उप निरीक्षक लालचंद वर्मा, बब्बन वर्मा, रमेश पूरी, हल्का लेखपाल मनीष पटेल और देवेंद्र पटेल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *