सम्पादक :राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
महराजगंज:गोरखपुर महराजगंज हाइवे पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। भिटौली क्षेत्र के अगया चौराहे पर तीन बसों की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस भीषण दुर्घटना में लगभग 40यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा ओवरटेकिंग की कोशिश में हुआ। दो बसें महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जा रही थीं, जबकि तीसरी बस गोरखपुर से महराजगंज आ रही थी। इसी दौरान एक बस ने दूसरी को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे सामने से आ रही बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों के शीशे चकनाचूर होकर हवा में बिखर गए और यात्रियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। लोग अपनी सीटों से उछलकर फर्श पर गिर गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकालने में मदद की। जल्द ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति बेहद नाजुक है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है।
इस हादसे के कारण गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात ठप्प हो गया। भिटौली थाना प्रभारी मदन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने यातायात को सामान्य कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।जिलाधिकारी अस्पताल पहुँच कर घायलों को देखा उन्होंने यह भी कहा कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।