रिपोर्ट/विशाल रौनियार
ठूठीबारी महराजगंज
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि वाहन में दर्जनों श्रद्धालु सवार थे, जो किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। अचानक वाहन का नियंत्रण चालक से छूट गया और पिकअप सीधे नहर में जा समाई।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ठूठीबारी कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निचलौल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।