अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की गई।

रिपोर्ट/राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

प्रधान सम्पादक 

 

महराजगंज 30 अक्टूबर 2025, अपर जिलाधिकारी डॉ0 प्रशांत कुमार (वि0/रा0) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

अपर जिलाधिकारी ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, उनके कारणों तथा चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विगत माह सड़क दुर्घटना और उनमें होने वाली मौतों की जानकारी ली।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटन में मौत बेहद गंभीर विषय है। सड़क दुर्घटना में प्रायः युवा या परिवार के मुखिया की मौत होती है, जो मौत को और अधिक गंभीर बना देता है। इसलिए ऐसी दुर्घटनाओं में कमी लाना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सभी ब्लैक स्पॉट्स पर शीघ्र सुधार कार्य कर साइन बोर्ड, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, स्पीड ब्रेकर एवं चेतावनी संकेत लगाए जाएं। उन्होंने विशेषकर गोरखपुर–महराजगंज मार्ग पर उक्त संकेतकों को तत्काल लगवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने परतावल-महाराजगंज के मध्य बने टोल प्लाजा के व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिशासी अभियंता को आवश्यक व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बसों के चालकों का प्रशिक्षण करवाने का निर्देश दिया। साथ ही स्कूली बच्चों को भी जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।

पुलिस विभाग को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग को सुनिश्चित करने तथा ओवरलोडिंग एवं तेज गति से चलने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी कर्मियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। यदि सरकारी कर्मचारी सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएं तो विभागाध्यक्ष को सूचित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालयों की तरफ मैं रोड से बने लिंक रोड के प्रारम्भ में यूनीपोल(साइन बोर्ड) लगवाना सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों को पहुंचने में कोई असुविधा न हो

बैठक में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजकुमार मिश्रा, डिप्टी सीएमओ सहित एन एच एवं एन एच आई के सहायक अभियंता व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *