*महराजगंज UP*
(सह संपादक राजीव त्रिपाठी)
निर्माणाधीन उच्चिक्रित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लक्ष्मीपुर के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि सभी कमरों में टाइल्स का कार्य पूर्ण हो चुका है साथ ही रंगाई का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है परंतु कुछ कमरों में सीलन पाया गया , अलमारी में दरवाजे लगे हुए नहीं पाए गए शौचालय में प्लास्टर का चल रहा था शौचालय में कार्य कर रहे मिस्त्री एवं मजदूरों उच्च गुणवत्ता युक्त कार्य करने हेतु निर्देशन किया साथ ही कॉरिडोर पत्थर लगाने का कार्य चल रहा था छत पर पुरानी टूटे हुए ईट पाएगा इसके संबंध में पूछने पर बताया गया कि इसको छत् के धलाई में उपयोग किया जाएगा इसके संबंध में तत्काल निर्देशित किया गया कि पुरानी ईट से कोई भी कार्य नहीं होगा