*नेपाल ले जा रहे दो बोरी गेहूं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार बरगदवा पुलिस।*

रिपोर्टर/विप्लव मद्धेशिया

ठूठीबारी महाराजगंज 

महराजगंज जनपद के बरगदवा अंतर्गत अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगदवा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने गुरुवार को नेपाल ले जा रहे दो बोरी गेहूं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शक और क्षेत्राधिकारी नौतनवा के प्रवेक्षण में थानाध्यक्ष बरगदवा के नेतृत्व में की गई।

पुलिस ने शुक्रवार के दोपहर के करीब 12.30बजे चकरार सागौन बगीचे क्षेत्र से अभियुक्त तस्कर को तस्करी करते हुए पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नेपाल के नवल परासी जनपद स्थिति परासी थाना क्षेत्र चमनटोला निवासी सरियत आलम पुत्र शाकीर के रूप में हुई है।

पुलिस मौके से दो बोरी गेहूं और मोटर साइकिल बरामद की है। इस संबंध में बरगदवा थाने में कस्टम अधिनियम की धारा 110 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है । बरामद गेहूं और मोटर साईकिल को कस्टम कार्यालय को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दी गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *