रिपोर्ट /राजीव त्रिपाठी महाराजगंज
सह संपादक
महराजगंज 17 अक्टूबर 2025, विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के संकल्प एवं सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से जनमानस के साथ ही जनप्रतिनिधियों के सुझाव विषयक अध्यक्ष जिला पंचायत रविकांत पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सदस्यगणों से विकसित उत्तर प्रदेश विषय पर सुझाव लिए गए। मा0 सदस्यगणों द्वारा बारी बारी अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए। जिसमें विकसित भारत सुझाव अभियान के मुख्य उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा गया कि इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक परिवार से कम से कम एक सुझाव आए। इस अवसर पर विधायक सदर जय मंगल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उपस्थित महिलाओं में नारी शशक्तिकरण के चल रहे अभियान के तहत साल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीडीओ बी एन कनौजिया, पीडी रामदरश चौधरी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार पाल, जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा भी जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के समापन की घोषणा अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा की गई।