*घर में निकला विषैला सर्प, वन्य जीव रक्षक ने किया सुरक्षित रेस्क्यू।*

Bureau Reporter Vishal Rauniyar,

Thuthibari

 

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौआबारी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रदीप कुमार साहनी के घर में अचानक एक विषैला सर्प दिखाई दिया। घर के अंदर सर्प को देखकर परिजनों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग तथा स्थानीय वन्य जीव रक्षक रामबचन साहनी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन्य जीव रक्षक रामबचन साहनी मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी बरतते हुए विषैले सर्प का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। सफल रेस्क्यू के बाद सर्प को सुरक्षित रूप से मधवलिया रेंज के जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

इस मौके पर वन्य जीव रक्षक रामबचन साहनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्प या अन्य वन्य जीव दिखाई देने पर उन्हें नुकसान न पहुंचाएं। ऐसे मामलों में तुरंत वन विभाग या प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम को सूचना दें। उन्होंने कहा कि सर्प भी पर्यावरण का अहम हिस्सा हैं और उनकी सुरक्षा के साथ-साथ मानव जीवन की रक्षा भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *