रिपोर्ट/विप्लव मद्धेशिया निचलौल ठूठीबारी
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना शाम करीब छह बजे निचलौल–ठूठीबारी मार्ग पर ग्राम सिरौली स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान जमुईकला निवासी 18 वर्षीय आशीष चौधरी, पुत्र सुरेश चौधरी, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आशीष निचलौल बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान ठूठीबारी–निचलौल मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशीष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद आशीष को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ जुट गई और परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार आशीष अपने परिवार में तीन बहनों के बीच इकलौता छोटा भाई था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी शोक की लहर है।
इस संबंध में निचलौल थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।