रिपोर्ट: धीरज प्रजापति
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 13 सितंबर को उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में अगले 24 घंटे तक भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित होने और नदी-नालों के जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मौसम विभाग ने फिलहाल हल्की राहत की संभावना जताई है। राजधानी और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 13 सितंबर की शाम या रात तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, अभी भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की सक्रियता फिलहाल पूर्वी भारत में ज्यादा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश का असर अधिक देखने को मिलेगा। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद उमस से पूरी तरह राहत मिलने में अभी समय लगेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सलाह दी है कि यात्रा के दौरान मौसम की जानकारी जरूर लें और जरूरत पड़ने पर सावधानी बरतें।