रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय महराजगंज
महराजगंज/धानी। विकासखण्ड धानी के अंतर्गत बरगाहपुर साधन सहकारी समिति द्वारा ग्रामसभा बरडाड़ में निर्माणाधीन गोदाम में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों के अनुसार गोदाम का लगभग 90% निर्माण कार्य पूरा बताया जा रहा है, लेकिन निर्माण के दौरान मानक सामग्री के बजाय लोकल नदी बालू का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी द्वारा शासन की ओर से निर्धारित गुणवत्ता मानकों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है, जिससे निर्माण की मजबूती और दीर्घायु पर प्रश्नचिह्न लग गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि निम्न गुणवत्ता के कारण यह गोदाम भविष्य में दुर्घटना का कारण बन सकता है।
सूचना पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब चौरसिया मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि
इस प्रकार की सामग्री से बना भवन कितने दिन टिकेगा? ऐसे निर्माण से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पूरे प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी महोदय से की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद ही निर्माण कार्य पुनः शुरू कराया जाएगा।”
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि गोदाम निर्माण कार्य की तत्काल उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता की टेस्टिंग करवाई जाए तथा यदि अनियमितता प्रमाणित हो तो जिम्मेदार अधिकारियों, निर्माण एजेंसी और संबंधित समिति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।