रिपोर्ट/ धीरज प्रजापति मंडल प्रभारी
लखनऊ हमीरपुर जनपद में बीते 54 दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बने कथित रूप से लापता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान को आखिरकार पुलिस ने 55वें दिन लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रीतम सिंह दुबग्गा स्थित एक मकान में छिपकर रह रहे थे, जहां से पुलिस टीम ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया। बरामदगी के बाद उन्हें हमीरपुर लाया जा रहा है, जहां उनके खिलाफ आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विवाद से शुरू हुई कहानी
18 अक्टूबर को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान के पेट्रोल पंप राठ पर विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई थी। अगले दिन उन्हें उनके पुत्र राघवेंद्र के सुपुर्द कर दिया गया और उनका लाइसेंसी रिवाल्वर भी वापस कर दिया गया। इसी घटनाक्रम को प्रीतम सिंह ने अपना अपमान बताते हुए पुलिस को सबक सिखाने के इरादे से स्वयं के लापता होने की योजना बना ली।
*लापता होने की कहानी से उलझी पुलिस*
प्रीतम सिंह के अचानक गायब होने के बाद पुलिस को लंबे समय तक कोई सुराग नहीं मिला। 31 अक्टूबर को पुलिस ने उनके पेट्रोल पंप पर ताले तोड़कर सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच प्रीतम सिंह पूरी तरह से भूमिगत रहे और पुलिस की हर कोशिश नाकाम होती रही।
*हाईकोर्ट पहुंचा मामला*
मामला तब और गंभीर हो गया, जब 28 नवंबर को उनके भाई वीर सिंह ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल कर दी। हाईकोर्ट ने 3 नवंबर को पुलिस को प्रीतम सिंह को पेश करने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तलाश तेज कर दी गई।
*कोर्ट की सख्ती, बढ़ी पुलिस की सक्रियता*
हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई होती रही। 8 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा स्वयं कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट ने पुलिस की दलीलें सुनने के बाद एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया। इसके बाद जिले की कई पुलिस टीमें लगातार लखनऊ और अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश देती रहीं।
*आखिरकार 55वें दिन सफलता*
लगातार दबाव और खोजबीन के बाद पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। 55वें दिन प्रीतम सिंह किसान को लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित एक मकान से बरामद कर लिया गया। इस बरामदगी के साथ ही पुलिस की लंबी तलाश समाप्त हो गई।
*आगे होगी कानूनी कार्रवाई*
पुलिस का कहना है कि प्रीतम सिंह किसान को हमीरपुर लाया जा रहा है और पूरे मामले में तथ्यों के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
*पुलिस का बयान*
“पुलिस टीम द्वारा लापता चल रहे प्रीतम सिंह किसान को लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र से एक मकान से बरामद कर लिया गया है। उन्हें हमीरपुर लाया जा रहा है। आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।”