ब्यूरो रिपोर्ट/ विशाल रौनियार
ठूठीबारी
महराजगंज ठूठीबारी:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजाबारी पुलिस पिकेट के समीप मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राजाबारी निवासी बिकाऊ रौनियार गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। अचानक हुए इस हादसे से स्वजनों में कोहराम मच गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।