उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

संपादक :

राकेश त्रिपाठ

 

महराजगंज, 07 सितंबर 2025, उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों मे चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। अंतिम परिणाम मे जनपद के भी 26 अभ्यर्थी शामिल रहे। इनमे 18 अभ्यर्थियों ने लखनऊ में अपना चयन प्रमाणपत्र प्राप्त किया।

जिला मुख्यालय पर एनआईसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण का लाइव प्रसारण किया गया। व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश में नव चयनित 1510 अनुदेशकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मा मुख्य मंत्री जी द्वारा आज दिनांक 07-09-2025 किया गया जिसमें जनपद महराजगंज के कुल 18 युवाओं को लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया । इस दौरान विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार जी, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महाराजगंज कृष्ण गोपाल जायसवाल,व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *