रिपोर्ट/ धीरज प्रजापति मंडल प्रभारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा यातायात माह के अंतर्गत चलाए जा रहे जागरुकता अभियान व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21.11.2025 को पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी यातायात के प्रर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में मय यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर क्षेत्र में जागरुकता अभियान व संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया ।
*स्कूल में चलाये गये यातायात संबंधी जागरुकता अभियान-*
यातायात माह के अन्तर्गत दिनांक 21.11.2025 को जनपद के Tulsidas Memorial catalyst hybrid School में जागरुकता अभियान के तहत यातायात नियमों से सम्बन्धित यातायात शिक्षा पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 356 छात्राओं को प्रोजेक्टर एवम पैम्फलेट व अन्य माध्यमों से यातायात के सुरक्षा नियमों व संकेतो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व जागरुक किया गया ।
*शहर क्षेत्र में बिना क्यू0आर कोड, बिना रजिस्ट्रेशन व बिना लाइसेंस/परमिट के चल रहे ऑटो चालकों के विरूद्व की गयी आवश्यक कार्यवाही-*
शहर क्षेत्र में बिना क्यू0आर कोड लगाये संचालित हो रहे ई-रिक्शा, बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना परमिट के चल रहे ऑटो चालकों के विरुद्ध का यातायात तिराहा पर अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत 137 ऑटो चालकों को चेक किया गया । जिसमें 19 ऑटो को बिना परमिट, बिना रजिस्ट्रेशन ऑटो-09 तथा ऑटो को बिना ड्राइविंग लाइसेंस- 23 के चलाते हुए पाये जाने पर एम0वी0 एक्ट की धारा के अन्तर्गत सीज की कार्यवाही की गयी । इसके अतिरिक्त एम0वी0एक्ट के विभिन्न धाराओं में 112 ऑटो चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी ।
*जनपद में दो पहिया वाहन पर तीन सवारी व बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान-*
यातायात व्यवस्था के सुमग संचालन एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दो पहिया वाहन पर तीन सवारी के 41 व बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों के 378 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमों का उल्लघंन करने पर एम0वी0एक्ट की धारा के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी ।
*प्रवर्तन की कार्यवाही -*
शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 781 वाहनों का एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क रू0 45500/- जुर्माना वसूला गया । यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी ।