रिपोर्ट/अभिषेक श्रीवास्तव /सिसवा बाजार महाराजगंज
महराजगंज थाना कोठीभार अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेलभरिया सिसवा में मिशन शक्ति फेज–5 अभियान के तहत थाना स्थानीय मिशन शक्ति टीम/एंटी रोमियो टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसआई योगेंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीम सदस्य कुमारी नेहा एवं लक्की पटेल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं को महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न अपराधों, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा तथा साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। टीम द्वारा इंटरनेट एवं मोबाइल के सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपात सेवा), 181, 102, 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन) एवं 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) के बारे में जानकारी दी गई तथा इनके उपयोग की प्रक्रिया समझाई गई।
साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायता समूह, महिला समृद्धि योजना आदि के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना रहा।