रिपोर्ट
राजीव त्रिपाठी
परियोजना अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों से ब्योरा लिया।
आज नौतनवा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नरकटहा मे जो की युग्मन नीति लागू होने के बाद बालवाटिका के रूप में आयु वर्ग 3 से 6 के बच्चों के लिए विकसित हुआ है ,इसके उद्घाटन समारोह में विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में बालवाटिका का उद्घाटन किया गया एवं बालवाटिका में लागू होने वाली एवं विगत वर्षों से चल रही योजनाओं के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों से ब्योरा लिया। सभी बाल वाटिकाओं के सुचारू संचालन हेतु निर्देश दिए गए एवं प्रधान को बाल वाटिकाओं के सौंदर्यीकरण के लिए बोला गया ।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे उपस्थिति रही उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी ,विद्यालय के समस्त स्टाफ, आंगनबाड़ी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे । विधायक द्वारा बच्चों को रोली, चंदन ,टीका लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवं उन्हें पेंसिल बॉक्स इत्यादि भेंट किया गया। विधायक द्वारा एक महिला की गोद भराई एवं एक बच्चे का अन्नप्राशन भी किया गया।