आगामी 28 दिसंबर को प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन के मद्देनजर सोमवार को विद्यालय परिसर में भूमि पूजन का कार्यक्रम

विशाल रौनियार 

ठुठीबारी,महराजगंज 

 

निचलौल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ठूठीबारी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सकल हिन्दू समाज व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई ठूठीबारी के तत्वावधान में आगामी 28 दिसंबर को प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन के मद्देनजर सोमवार को विद्यालय परिसर में भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित आनंद मिश्रा ने यजमान संजय रौनियार एवं योगेंद्र के साथ विधिविधान पूर्वक पूजन संपन्न कराया। कार्यक्रम संयोजक कृष्ण मोहन एवं नीरज सोनी ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर दिन रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत करना, सामाजिक समरसता को मजबूत करना तथा सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में क्षेत्र के संत-महात्मा, प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे।

आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और इसे भव्य एवं सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। भूमि पूजन के साथ ही आयोजन की औपचारिक शुरुआत हो गई। भूमि पूजन कार्यक्रम में रवि प्रताप मणि त्रिपाठी, नवरत्न निगम, ओंकार वर्मा, गिरिजेश निगम , राहुल, मनोज, महेश व नीतेश समेत बड़ी संख्या में संघ स्वयंसेवक, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *