*चेकिंग में खुला बाइक चोर गिरोह, तीन शातिर गिरफ्तार, तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद।*

रिपोर्ट/ सुनील कुमार पाठक सिसवा बाजार महाराजगंज 

चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश कर रहे चार शातिर बाइक चोर दबोचे गए, गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।

तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, कटी हुई चेसिस व बड़ी मात्रा में बाइक के इंजन और पुर्जे बरामद।

आरोपी बाइक चोरी कर उन्हें काटते थे, इंजन-चेसिस अलग बेचते और शेष सामान कबाड़ में खपाते थे।

मुख्य आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं चोरी, गुंडा एक्ट और गंभीर धाराओं के कई मुकदमे!

बनगढ़िया तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। चेकिंग के समय एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवक मोटरसाइकिल संख्या UP56S0729 पर सवार थे। कागजात मांगने पर वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। ई-चालान एप से जांच करने पर बाइक किसी अन्य व्यक्ति के नाम पंजीकृत पाई गई। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उक्त मोटरसाइकिल उन्होंने करीब तीन माह पहले कोल्हुई क्षेत्र के मोहनापुर बाजार से चोरी की थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें एक जगह जमा करते थे। इसके बाद बाइक को काटकर इंजन और चेसिस अलग-अलग बेच देते थे, जबकि शेष पुर्जे कबाड़ में खपाए जाते थे। चोरी की मोटरसाइकिलों को रखने और काटने की जगह के बारे में पूछने पर आरोपियों ने एक घर और ऑटो पार्ट्स की दुकान की जानकारी दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक घर से दो और चोरी की मोटरसाइकिलें UP55H3998 व UP56H2886 बरामद कीं। इनमें से एक मोटरसाइकिल के संबंध में आरोपियों ने बताया कि उसे करीब डेढ़ माह पहले कपिलवस्तु क्षेत्र से चोरी किया गया था। साथ ही दुकान में बाइक के कटे हुए पुर्जे भी रखे होने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी के आधार पर बाइक चोरी की अन्य घटनाओं के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।

 

अभियुक्तगणों से बरामद माल-03 अदद मोटरसाईकिल,इंजन 04 अदद इंजन सख्या, चेन कवर 04 अदद , पैनल 01 अदद ,नबर प्लेट 07 अदद, कार्बेटर 04 अदद ,सेलफ-01 अदद, वाइजर 02-अदद, ,साइड पैनल 04 अदद,यूटिलिटी बाक्स 02 अदद ,हैडिल 08 अदद, किक 03 अदद,ब्रेक 01 अदद ,गियर चेंजर 02 अदद ,मैगनेट कवर 1 अदद, मैगनेट हाफ कवर 01 अदद,फिल्टर 01 अदद, साईड फुट रेस्ट 04 अदद ,हैडिल टी 1 अदद , चेचिस कटी हुई नम्बर MBLHA10BFFHD88419,अगले चक्के के साथ फुल चेचिस MBLHA10EJ9HK26889 , टंकी 04 अदद ,सीट 04 अदद, डिग्गी 01 अदद, पहिया टायर व रिंग सहित 07 अदद, साइलेंसर 04 अदद ,साकर पिछला 07 अदद, साकर अगला 06 अदद , चेनस्पाकेट सेट हब 03 अदद , सीट कैरियर 03 अदद , साइड गार्ड 04 अदद, मोटर गार्ड 03 अदद, लेग गार्ड 06 अदद ,मीटर मशीन 02 अदद, ड्रम प्लेट -04 अदद, ग्लाइंडर 01 अदद, अभियुक्त कि जामा तलाशी के दौरान अभियुक्तगण की जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त दीपक पुत्र राजदेव के पास से एक मोबाइल वीवो कंपनी व 220 रुपये नगद, अभियुक्त प्रेम यादव पुत्र सुरेश यादव से एक अदद मोबाइल सैमसंग बारंग सफेद कीपैड व 200 रुपये तथा इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र इन्ताफ अली से एक अदद मोबाइल सेलकोर व 500 रुपये नगद इण्डियन करेंसी व 112 रुपये नेपाली करेंसी व एक पीस एटीएम वह एक आधार कार्ड बरामद हुआ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-

इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र इल्ताफ अली पता नगवा करछुलिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 38 प्रेम यादव पुत्र सुरेश यादव पता बैरवा बनकटवा थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज उम्र 37दीपक गुप्ता पुत्र राजदेव गुप्ता पता उटिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 36 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान, समय़ व दिनांक-* ग्राम बनगढ़िया हडियाकोट रोड व फासला 06 कि0मी0 पूरब, दिनांक 16.12.2025 व समय 11.20 बजे।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1-थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह मय हमराह व0उ0नि0 तारकेश्वर वर्मा, उ0नि0 आलोक यादव , उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0देवमणि यादव का0 रजनीश कुमार, का0 बृजेश पाल, का0 अरविन्द खरवार।

 

2-एसओजी/ स्वाट टीम – स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह मय हमराह हे0का0 कैलाश दिवेदी ,हे0का0संदीप कुमार भास्कर ,का0दीपक सिंह ,का0 राजीव कुमार यादव ,का0राजीव पाठक व SOG टीम के हे0का0 अमित कुमार सिंह ,हे0का0 कुतुब्बुदीन ,हे0का0 शैलेन्द्र नाथ त्रिपाठी,का0 रामाशीष यादव 3- सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक श्याम निवास राय मय टीम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *