ब्यूरो रिपोर्ट /विशाल रौनियार ठूठीबारी
ठूूूूठीबारी। गडौरा बाजार निवासी अध्यापक समाजसेवी स्वगीर्य आरपी गुप्ता (पत्रकार )के पांचवीं पूर्ण तिथि पर रविवार को उनके आवास गडौरा बाजार में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। वहीं 120 गरीब असहायों में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान ठूूूूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा,अजित कुमार गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र पांडेय, उमेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।