रिपोर्ट धीरज प्रजापति निचलौल
नौतनवां नगर स्थित मैक्ससीटी हॉस्पिटल में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी रक्तदान कर प्रेरणा का संदेश दिया।
शिविर में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास दुबे ने माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिकों को नियमित अंतराल पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इसका स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता कार्यक्रम के दौरान सभासद राकेश जायसवाल,अवधेश चौबे,राजकुमार गौड़, राकेश श्रीवास्तव,आशुतोष त्रिपाठी अभय,लिपिक संतोष श्रीवास्तव,अंकित दुबे समेत कई लोगों ने रक्तदान कर जनसेवा में सहयोग दिया।