*बम्पर इनाम की धूम! माँ वैष्णो होल सेल मार्ट लकी ड्रा में रविशंकर को मिली इलेक्ट्रिक स्कूटी, निचलौल चेयरमैन ने किया वितरण*

रिपोर्ट/राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

प्रधान सम्पादक 

निचलौल/महराजगंज: निचलौल के ग्राहकों का इंतजार 1 नवंबर को खत्म हो गया! स्थानीय माँ वैष्णो होल सेल मार्ट द्वारा आयोजित बम्पर लकी ड्रा के विजेताओं की घोषणा एक भव्य समारोह में की गई, कार्यक्रम का आगाज बिहार से चलकर आए गायक खेसारी 2 व धीरेन्द्र ढ़ासू ने संगीत गायन करके किया।

जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस शानदार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निचलौल के सम्मानित चेयरमैन श्री विश्वनाथ मद्धेशिया रहे, जिन्होंने अपने कर-कमलों से विजयी कूपनों को निकाला और विजेताओं को बधाई दी।

 

बम्पर पुरस्कार रविशंकर के नाम

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रथम पुरस्कार रहा – एक चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटी! चेयरमैन मद्धेशिया द्वारा जैसे ही विजयी नाम की घोषणा की गई, पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

यह महापुरस्कार हरदी, निचलौल निवासी रविशंकर के खाते में गया। स्कूटी की चाबी लेते हुए रविशंकर के पत्नी व बेटी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने माँ वैष्णो होल सेल मार्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतना बड़ा इनाम मिलेगा।

 

 

पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित:

 

मां वैष्णो होल सेल मार्ट के प्रबंध निदेशक अवधेश प्रजापति ने क्षेत्रीय पत्रकारों को स्टेज पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पत्रकारों के क्रम में राकेश त्रिपाठी, आदर्श त्रिपाठी, गजेन्द्र गुप्ता, सहजाद, दीपक वर्मा, दीपांकर गुप्ता, अलीरजा समेत स्टेज पर उपस्थित रहे।

 

मां वैष्णो होल सेल मार्ट ने ग्राहकों के उत्साह को बढ़ाया है:

 

चेयरमैन विश्वनाथ मद्धेशिया ने इस मौके पर कहा, “माँ वैष्णो होल सेल मार्ट ने न केवल ग्राहकों को बेहतरीन उत्पाद दिए हैं, बल्कि ऐसे आयोजनों से उनके उत्साह को भी बढ़ाया है। यह पूरे निचलौल के लिए खुशी का पल है।”

जानिए क्या बोले मां वैष्णो होल सेल मार्ट के प्रबंध निदेशक अवधेश प्रजापति:

 

मां वैष्णो होल सेल मार्ट के प्रबंधन अवधेश प्रजापति ने बताया कि लकी ड्रा में सैकड़ों अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए, जिसमें फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव जैसे कई उपयोगी उपहार शामिल थे। प्रबंधन ने सभी ग्राहकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे ही आकर्षक ऑफ़र लाने का वादा किया। उन्होंने यह भी बताया कि, वो अगले साल इस तरह की चमचमाती 3 स्कूटी लकी ड्रा पुरस्कार में रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *