रिपोर्ट
राजीव त्रिपाठी
सिसवा बाजार
नगर पालिका परिषद के गांधीनगर वार्ड में शनिवार को वार्ड स्थित एक निजी विद्यालय के दो बच्चों के कथित अपहरण के प्रयास के मामला समझ कर अपने रिश्तेदार से मिलने आए युवकों की लोगों ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच कर पता किया तो लोगों के पीटाई के शिकार युवक अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड के पण्डितपुर टोला निवासी अनिल के दो पुत्र 10 वर्षीय आकाश और 7 वर्षीय रितेश वार्ड के ही एक निजी विद्यालय में पढ़ते हैं। रोज की तरह दोनों शनिवार को पैदल ही स्कूल जा रहे थे।कुछ लोगों के अनुसार हरियाणा की एक कार में सवार तीन युवक आकाश और रितेश को कार में बैठाने का कथित प्रयास करने लगे। दोनों के चीखने चिल्लाने पर इसी बीच वार्ड के कुछ लोगों ने देख कार सवार युवकों को दौड़ा दिया। कार चालक नगर के अस्पताल रोड पर वार्डवासियों के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद वार्डवासियों ने तीनों युवकों की जमकर धुनाई शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद वार्डवासियों ने तीनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए तीनों युवकों में एक युवक बलरामपुर व दो युवक सिद्धार्थनगर के बताए जा रहे हैं।
इस संदर्भ में एसओ कोठीभार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया हिरासत में लिए गए तीनों कार सवार युवकों की गहनता से जांच की गई। अभी तक जो तत्थ प्रकाश में आया है उसके अनुसार यह तीनों युवक अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए आए हुए थे। जिन्हें बच्चा चोर की आशंका में लोगों का शिकार होना पड़ा है।