रिपोर्ट/विशाल रौनियार ठूठीबारी
महराजगंज ठूूूूठीबारी: विवाहिता की पिटाई, प्रताड़ित करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चौंक थाना क्षेत्र के सेखुई निवासी चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा जमुई कला निवासी अनीता ने बताया की 8 माह पूर्व में मेरी शादी महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के सेखुई निवासी गोकुल चौधरी से हुई है।
शादी के बाद से ही पति गोकुल चौधरी हमको किसी प्रकार का खर्चा पानी नही दिया जाता है। खर्चा पानी की बात को लेकर आए दिन पति गोकुल चौधरी तथा जेठानी राजपति
हमको भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए मारते पीटते जान माल की धमकी देते हमको घर से बाहर निकालने तथा छोड़ने की धमकी देकर मानसिक रूप से काफी परेशान कर रहे हैं। 25 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे खर्चा पानी की बात को लेकर गोकुल चौधरी, जेठानी राजपति, ननद सुमित्रा देवी ,सुरेश चौधरी हमको भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए बुरी तरह से पटक पटक कर मारने पीटने लगे तथा जान माल की धमकी देते हुए घर से निकालने की धमकी देने लगे। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की पीड़िता अनीता की तहरीर पर गोकुल चौधरी,राजपति, सुमित्रा, सुरेश चौधरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।