रिपोर्ट
राकेश त्रिपाठी
संपादक
स्वामित्व योजना में भूमि को प्रारूप–05 में दर्ज करने का मामला। जिलाधिकारी की कड़ी कार्यवाही एसडीएम सदर को किया जांच अधिकारी नामित।
भेड़िहारी गांव में गलत तरीके से स्वामित्व योजना में भूमि को प्रारूप–05 में दर्ज करने का मामला।
चार्जशीट में जानबूझकर भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकॉछी योजना स्वामित्व योजना में आबादी की भूमि पर बिना कब्जा के अपात्र ग्रामीणों को लाभ पहुँचाने का कार्य करने का आरोप।
निचलौल लेखपाल के रूप में फेकू प्रसाद द्वारा ड्रोन सर्वे के दौरान कवलापति पत्नी शंभू , राधेश्याम पुत्र शारदा व इन्दू पत्नी रामलाल का नाम प्रारूप-5 में त्रुटिपूर्ण रूप से अंकित किया गया, जिसके कारण ग्राम में तनाव/विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई।