मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन में 41 चिकित्सा इकाईयों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया।

सम्पादक:

राकेश त्रिपाठी 

महराजगंज, 07 सितम्बर 2025, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जनपद-महराजगंज में 41 चिकित्सा इकाईयों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। मेले में कुल- 2127 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण / उपचार किया गया। जिसमें पुरुष-808, महिला- 966 एवं बच्चे -353 थे। जनपद में आज कुल – 250 गोल्डेन कार्ड बनाये गये।

आरोग्य मेले में सर्दी जुकाम से लेकर प्रसव संबंधी मामले आए। मेले में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी गईं। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागापार और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौक में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का अवलोकन किया। उन्होंने सभी इकाइयों पर आरोग्य मेले संबंधी स्पष्ट बैनर लगवाने का निर्देश दिया। साथ ही आवश्यकतानुसार स्वयं सेवा के इच्छुक प्राइवेट चिकित्सकों को भी मेले में आमंत्रित करने का सुझाव दिया, ताकि आरोग्य मेले को लोगों के लिए अधिक लाभकारी और प्रभावी बनाया जा सके। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागापार में कुल 34 मरीज देखे जा चुके थे। इनमे 03 प्रकरण प्रसव संबंधी भी था। जिलाधिकारी ने प्रसव संबंधी मामलों में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौक पर 43 मरीजों का उपचार किया जा चुका था। जिलाधिकारी ने स्वयं स्वास्थ्य एटीएम से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। समस्त परीक्षण में सबकुछ सामान्य मिला। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर भी स्वास्थ्य एटीएम हैं, उन्हें क्रियाशील रखने हेतु निर्देशित कर दें। साथ ही दवाओं का स्टॉक व्यवस्थित रखने और आरोग्य मेले हेतु ओपीडी रजिस्टर को अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आरोग्य मेले सामान्यतः बुखार, फंगल इन्फेक्शन और उल्टी–दस्त के मरीज आए। उन्होंने मौसम को दृष्टिगत रखते हुए लोगों मास्क का प्रयोग करने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, खुले में न सोने और पानी को साफ या गर्म कर पीने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अपने आस–पास पानी न इकट्ठा होने दें, इससे मच्छरों के पैदा होते हैं, जो कि हानिकारक है। साथ ही लोगों को स्वच्छता पर जोर देने के लिए कहा। कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आरोग्य मेले को और प्रभावकारी बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *