*शोकाकुल निमंत्रण/संदेश, निवेदक – मनीष ट्रेडिंग कंपनी*

ब्यूरो रिपोर्ट:राजीव त्रिपाठी 

शोकाकुल निमंत्रण/संदेश

मान्यवर आपको अपार दु:ख के साथ अवगत कराना है कि, जिला महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के (सबया, उत्तर टोला) सिसवा बाजार निवासी अनिरुद्ध प्रसाद जायसवाल की धर्मपत्नी का दिनांक 06/09/2025 दिन शनिवार को स्वर्गवास हो गया। शोकाकुल परिवार के तरफ से आपको निमंत्रित किया जाता है कि, कल दिनांक 21/09/2025 दिन रविवार को अनुरुद्ध प्रसाद जायसवाल के धर्मपत्नी का ब्रह्मभोज आयोजित है। अतः आप अग्रज/अनुज महानुभाव से सादर अनुरोध है कि, आप ब्रह्मभोज कार्यक्रम में पधारकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना/सहानुभूति देते हुए दिवंगत आत्मा को कृतार्थ करें। 

 

निवेदक 

समस्त शोकाकुल परिवार 

मनीष ट्रेडिंग कंपनी सबया, सिसवा जनपद – महराजगंज 

मो० नं०- 9889796220, 7309075555

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *