रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक
: पत्रकार को पितृ शोक
सिसवा बाज़ार ।
स्थानीय पत्रकार कुंदन सिंह के पिता 70 वर्षीय शंकर सिंह का गुरुवार की रात लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। एक माह पूर्व उनके हृदय का ऑपरेशन हुआ था। उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जर्नलिट्स प्रेस के निचलौल इकाई के तत्वावधान में स्थानीय पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तहसील इकाई के अध्यक्ष विकास रौनियार , वरिष्ठ पत्रकार प्रताप नारायण जायसवाल,सुनील पाठक ,मनोज जायसवाल, इनामुल्लाह सिद्दीकी, बलराम मिश्रा ,स्तूत पाठक, शांतम जायसवाल , श्रीराम शाही,मनीष कन्नौजिया, रविन्द्रकुमार ,दिनेश यादव,गुफरान अहमद,राजेश ,शिव कुमार सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।