*दो बीएलओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई, उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम।*

ब्यूरो/राकेश त्रिपाठी/ महाराजगंज 

फरेंदा एसडीएम ने किया भ्रमण, जिम्मेदारों को दिए दी चेतावनी 

 

फरेंदा। मतदाता पुर्नरीक्षण एसआईआर फार्म भरने में लापरवाही बरतने के आरोप में दो बीएलओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी बीएलओं को फार्म भरने में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई।

 

एसडीएम फरेंदा शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि विधान सभा फरेंदा में समस्त अधिकारियों के मंगलवार को दिन में भ्रमण कर एसआईआर के कार्य को गति देने कहा।इसके क्रम में हर दो से तीन सुपरवाइजरों पर एक नोडल अधिकारी भी नामित किया गया।

एसआईआर के कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 

विधान सभा फरेंदा में समस्त जीवी अधिकारियों द्वारा आज भ्रमण कर एसआईआर के कार्य को गति देने का प्रयास किया गया इसके क्रम में हर दो से तीन सुपरवाइजरों पर एक नोडल अधिकारी नामित किया गया।

जगह जगह कैंप लगा कर गणना प्रपत्र भरवाने में आम जनता की सहायता भी की जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा (एसआईआर) में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किए जाने की भी योजना है। 

वहीं दूसरी तरफ लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में फरेंदा तहसील में भाग संख्या 188 की बीएलओ ज्योत्सना देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं भाग संख्या 65 के बीएलओ विकास सरोज सहायक अध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

 

जनता से अपील भी है कि जल्द से जल्द गणना प्रपत्र भर कर अपने बीएलओ को प्राप्त कराने की कृपा करें , यदि कहीं किसी भी प्रकार की कोई समस्या है। 

 

हेल्प डेस्क के नंबर 

+91 94504 33510 पर कॉल कर सकते हैं। और जानकारी के सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *