ब्यूरो रिपोर्ट/धर्मेंद्र गुप्ता महाराजगंज
महाराजगंज:जिले में विगत वर्षों से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला को बढ़ावा देने के लिए एवं अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए एवं मुख्यमंत्री महोदय के अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर फलीभूत करने के लिए महाराजगंज डिप्टी सीएमओ डॉक्टर केपी सिंह नोडल प्रभारी ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है।
जिसके क्रम में आज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करित पिपरा में स्वयं उपस्थित होकर मरीज को देखना शुरू किया उनके साथ सहयोग में डॉक्टर मनोज कुमार मिश्रा फार्मासिस्ट इम्तियाज खान सहित स्टाफ नर्स एवं एएनएम और बीसीएम सदर महाराजगंज मेले में उपस्थित रहे जिसमें लगभग दिन में 1:00 तक 56 मरीजों को स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई और बीपी शुगर भी जांच किया गया और अभी तमाम मरीज की लाइन लगी हुई है।
इसी प्रकार जिले में हर प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसकी जानकारी मेला प्रभारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉक्टर केपी सिंह ने दी।