महराजगंज जिले में अवैध शराब बिक्री जोरो पर लगातार खबर के बावजूद भी प्रशासन आंख व कान दोनों बंद की हुई है

रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक 

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के डोमा में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का ग़ुस्सा सर चढ़ कर बोल रहा था । आबकारी विभाग की ढुलमुल नीतियों और संबंधित अफसरों की लालफीताशाही से आधी आबादी में आक्रोश बढता ही जा रहा, आज जिला स्तरीय समाधान दिवस में पहुंच कर महिलाओं ने तहसील गेट पर विरोध प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा से अवगत कराई और बोली की जब निचलौल पुलिस को सूचना दी गई तो वहां के इंचार्ज साहब एक्शन लेने के वजह उल्टे बोल रहे की सबूत लेके आओ अब जब लोग पुलिस का काम करेंगी तो वो क्या करेंगे आए दिन अवैध शराब बिक्री से हम लोग के घर में कलह का माहौल बना रहता है और हम लोग गरीबी के दल दल में गिरते जा रहे वही आबकारी विभाग अधिकारी अपनी नाकामी को छिपाने के लिए बोल रहे की अवैध शराब की जो गैलन बरामद हुई है हमने बरामद कर नष्ट किया है पर वहीं महिलाओं का कहना है की आबकारी विभाग अधिकारी नहीं हम लोग जब कोई अधिकारी नहीं सुना तो हम लोग खुद अवैध शराब की गैलन बरामद कर SSB को दी उसके बाद SSB और आबकारी अधिकारी दोनों की संयुक्त टीम आके उस अवैध शराब गैलन को अपने कब्जे में लेकर नष्ट किया

अब यह देखना दिलचस्प होगा की महिलाओं के प्रदर्शन के बाद भी डोमा में शराब बिक्री बंद होती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *