मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सवाद कार्यक्रम

रिपोर्ट/ राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

प्रधान संपादक 

मिठौरा के नवीन चन्द्र जेई.एम.आई मिठौरा के अध्यक्षता में हुआ आयोजित।

मिठौरा ब्लॉक /महराजगंज दिनांक 13/10/2025 को महिला कल्याण विभाग “हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन” और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा महराजगंज के सयुंक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत ब्लॉक सभागार मिठौरा ब्लॉक सभागार में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में मिठौरा क्षेत्र के कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना के लाभार्थियों के साथ शक्ति संवाद कार्यक्रम खण्ड विकास मिठौरा के नवीन चन्द्र जेई.एम.आई मिठौरा के अध्यक्षता में आयोजित हुई। संवाद कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी और उनके अभिभावकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए आभार ब्यक्त किया। और लाभार्थियों ने अपनी समस्याओं के बारे में उपस्थिति ब्लाक स्तरीय अधिकारी और महिला कल्याण विभाग के समक्ष रखा जिनको बारी बारी समस्या समाधान के लिए सुझाव दिए गए। ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक में पात्र परिवार को सरकारी योजना से जुडाव, गांव, क्षेत्र को बाल श्रम, बाल विवाह मुक्त करने, ईंट भट्टों पर बाल श्रमिकों की निगरानी, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत आगामी माहों में होने वाले ऑनलाइन आवेदन पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजा देवी जेंडर स्पेसलिस्ट महिला कल्याण विभाग महराजगंज द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा के प्रति सभी विभाग सरकारी संस्थाएं और गैर सरकारी संस्थाएं समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। हम सभी लोग की नैतिक जिम्मेदारी हैं कि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए उनकी प्रमुख आवश्यकताओं का आकलन करते हुए सरकारी योजनाओं के साथ जोड़कर उनके परिवार को बेहतर बनाएं।

महिला कल्याण विभाग से रतना जी ने मिशन शक्ति के बारे में में विस्तार पूर्वक जानकारी दी

तथा सिन्दुरिया थाना के टीम ने उपस्थित बच्चियों, अभिभावकों को सुरक्षा के उपाय के बारे में बताते हुए मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताएं। ए.एच. काउंसलर विजयलक्ष्मी द्वारा किशोरियों को उनके स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं से अवगत कराया था बेहतर खान पान हेतु तिरंगा भोजन के बारे में बताया ।इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के शाखा प्रभारी सिस्टर अल्बिना ने धन्यवाद दिया। तथा आनन्द कुमार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं उपस्थिति सभी लोगों का स्वागत किया गया जिसमें सिस्टर सोनिया श्रुति निहाल कृष्ण मोहन बिजय लक्ष्मी सुशीला जानकी, पंचायत सहायक बलराम साहू,दिब्या अकीत श्रीवास्तव सजय अशोक,सीमा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *