रिपोर्ट
संपादक
राकेश त्रिपाठी
महराजगंज/निचलौल: जिले के विकास खण्ड निचलौल थाना – कोठीभार के अन्तर्गत ग्राम मौजरी निवासी दिनेश कुशवाहा की बीते 30 अगस्त को हुई मृत्यु का कारण दयागीत हास्पिटल महराजगंज को लगाया गया है। जबकि जांच पड़ताल व दस्तावेजी सूत्रों के मुताबिक दिनेश की मृत्यु दयागीत हास्पिटल में हुई ही नहीं थी। मरीज को बीते 5 अगस्त को ही बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया था।
*जानिए विस्तार से पूरा मामला:*
दिनेश कुशवाहा बीते 23 जुलाई को पथरी के आपरेशन के लिए दयागीत हास्पिटल महराजगंज पहुंचे थे। हास्पिटल द्वारा मरीज को भर्ती करते हुए 25 जुलाई को सकुशल आपरेशन किया गया फिर हास्पिटल द्वारा सकुशल मरीज को डिस्चार्ज किया गया था। बीते 3 अगस्त को दिनेश दयागीत हास्पिटल महराजगंज टाका कटवाने पहुंचे जहां सकुशल टाका काटने के बाद पुनः डिस्चार्ज कर दिया गया था।
फिर दिनेश 5 अगस्त को उतार – चढ़ाव तीव्र ज्वर होने के बाद दयागीत हास्पिटल पहुंचे थे जहां चिकित्सकों ने उचित चेपअप करते हुए बेहतर इलाज हेतु मरीज को रेफर कर दिया था।
बेहतर इलाज हेतु दिनेश कुशवाहा सिटी हास्पिटल गोरखपुर से अपना इलाज करवा रहे थे। जहां बीते 30 अगस्त को दिनेश कुशवाह की मृत्यु हो गई।