खुटहा गांव में फैली गंदगी, ब्लॉक प्रशासन मौन — सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल

रिपोर्ट :संवाददाता महराजगंज 

महराजगंज जिले के सदर ब्लॉक अंतर्गत आने वाला खुटहा गांव आज बदहाल स्थिति में है। गांव के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालियां बजबजा रही हैं, और सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कभी साफ-सुथरा और शांत माना जाने वाला यह गांव अब बदबू और संक्रमण का केंद्र बनता जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो सफाई कर्मी महीनों से गांव में दिखाई ही नहीं देते, जबकि रिकॉर्ड में हर महीने सफाई कार्य का भुगतान किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। गांव के रास्तों पर जलभराव के कारण लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। गांव के निवासीयों ने बताया कि “सफाई के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति होती है। अधिकारी और प्रधान सिर्फ रिपोर्ट में सफाई दिखा देते हैं, जबकि जमीन पर हकीकत बिल्कुल उलट है।” गांव के चारों तरफ भी कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे वहां आने-जाने वाले बच्चों और ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। बरसात के दिनों में तो यह समस्या और विकराल हो जाती है — बदबू, मच्छर और कीटाणुओं का प्रकोप चारों ओर फैल जाता है।ग्रामीणों का कहना है कि जब हर महीने सफाई व्यवस्था के लिए सरकारी धन का भुगतान किया जा रहा है, तो आखिर सफाई क्यों नहीं होती? यह बड़ा सवाल अब प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या अधिकारियों की जिम्मेदारी केवल कागजों तक सीमित है या वे कभी गांव की हकीकत देखने भी आएंगे?अब देखना यह होगा कि ब्लॉक प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मुद्दे को लेकर कब तक मौन रहते हैं। क्या वास्तव में खुटहा गांव को गंदगी से निजात मिलेगी या फिर यह भी उन गांवों की सूची में शामिल हो जाएगा, जहां सफाई केवल फाइलों में होती है और धरातल पर सड़ांध ही सड़ांध दिखाई देती है। ग्रामीणों की यही मांग है — गांव की वास्तविक सफाई हो, न कि केवल कागजों में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *