उप संपादक नरसिंह उपाध्याय
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में महराजगंज महोत्सव के संदर्भ में जिलास्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक में कार्यक्रम तिथि, कार्यक्रम स्थल, विभिन्न कार्यक्रमों, स्टालों और समितियों के गठन के संदर्भ में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने दशहरा के दृष्टिगत महोत्सव का शुभारंभ 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर करने का निर्देश दिया। उन्होंने विगत वर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी ली और निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न आयोजनों के लिए जल्द से जल्द समितियों और उपसमितियों का गठन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय स्थानीय कलाकारों और हुनरमंदों को उनकी कला व हुनर का प्रदर्शन करने हेतु हुनर प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय एकता दिवस के दृष्टिगत रन फॉर यूनिटी/वॉकेथान से करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने महोत्सव में विभागीय योजनाओं के प्रचार–प्रसार हेतु विभागीय गोष्ठी का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों हेतु स्लॉट का निर्धारण करने और उसके अनुरूप कार्यक्रमों का निर्धारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने महोत्सव में कला, विज्ञान, शिक्षा, खेल, महराजगंज का इतिहास आदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश दिया।
इससे पूर्व जिला सूचना अधिकारी/सहायक पर्यटक अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में समिति को अवगत कराया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ श्री निरंजन सुर्वे राजेंद्र, एडीएम (वि/रा) डॉ प्रशांत कुमार, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ श्री बी.एन. कन्नौजिया, पीडी राम दरश चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।