रिपोर्टर:विश्वतेज त्रिपाठी महराजगंज
महराजगंज, 04 सितंबर 2025, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के संदर्भ में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई।
बैठक में सबसे पहले उपस्थित सभी राजनीतिक दलों एवं नियुक्त ई०आ०रो० का एक दूसरे से परिचय कराया गया। माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त अनुभावों के सृजन संबंधी निर्देशों पर व्यापक विचार- विमर्श किया गया। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से कटने या जोड़ने हेतु सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां अपील करने का आग्रह जिलाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों से किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन की कार्यवाही के अन्तर्गत आयोग की अपेक्षा रहती है कि नये मतदेय स्थल बनाने अथवा वर्तमान मतदेय स्थलों के पुनर्गठन के दौरान आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ईआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची तैयार करते समय कोई भी परिवार विभाजित न हो और परिवार के सभी सदस्यों को एक ही अनुभाग तथा एक ही स्थान पर रखा जाय । एक ही इमारत में रहने वाले मतदाताओं को एक ही भाग में रखा जाय। मतदाताओं को मतदेय स्थलों में इस प्रकार रखा जाय कि किसी मतदता को 02 कि०मी० से अधिक दूरी तय न करनी पड़े और प्राकृतिक बाधा को पार करने की आवश्यकता न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में संभावित त्रुटियों के निस्तारण हेतु ईआरओ, बी०एल०ओ० के छोटे-छोटे समूहों के साथ टेबल टाप एक्सरसाइज एवं राजनैतिक दलों से विचार-विमर्श कर मतदेय स्थलों के अन्दर अधिक से अधिक अनुभागों का सृजन करें ताकि मतदेय स्थलों के सम्भाजन के दौरान मतदेय स्थलों के पुनर्गठन में मतदाता सूची को अनुभागवार विभाजित किया जा सके एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों को बूथ लेवल एजेन्ट की नियुक्ति नियत प्रारूप पर करके उसकी एक प्रति विवरण सहित जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने का आग्रह किया। राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति माह सितंबर 2025 के अंत तक करने का आग्रह किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, एडीएम (वि/रा) डॉ प्रशांत कुमार, एडीएम (न्यायिक) नवनीत गोयल, सभी एसडीएम और राजनीतिक दलों के प्रभारी उपस्थित रहे।