रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान संपादक
अपर्याप्त सफाई को लेकर जताई नाराजगी, संबंधित फर्म पर जुर्माना लगाने का दिया निर्देश।
मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जाना हाल,मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश।
महराजगंज 21 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेन्टर में अर्चना गुप्ता निवासी गौनरिया बाबू से वार्ता की। मरीज के पास दवा की आधिकारिक पर्ची देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और चिकित्सक को सख्त दी अस्पताल परिसर में आधिकारिक पर्ची पर ही दवाएं मरीजों को दी जाएं और किसी भी दशा में बाहर की दवा न लिखी जाए। यदि अस्पताल में दवा नहीं है तो जनऔषधि केंद्र से दवा उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने एक मरीज की बेडशीट गंदी देख और पर्याप्त सफाई न देख संबंधित फर्म के विरुद्ध जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। सफाई कर्मचारियों से बात कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा मास्क, दस्ताने का प्रयोग करने अपनी भी सुरक्षा पर ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को वार्डों में और परिसर में पर्याप्त साफ–सफाई रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इसके पश्चात डायलिसिस केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। डायलिसिस कक्ष में कुल 11 रोगियों का डायलिसिस किया जा रहा था। जिलाधिकारी महोदय ने डायलिसिस की प्रक्रिया और रोगियों का नंबर कब और कैसे लगता है, इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल फार्मेसी की जांच के दौरान दवा की वैधता अवधि, स्टॉक पंजिका तथा वितरण रजिस्टर को देखा गया। निर्देश देते हुए कहा कि स्टॉक में कोई भी दवा वैधता अवधि के बाद की न हो। मरीजों को नियमानुसार दवाएं उपलब्ध कराई जाएं और जो दवाएं समाप्त होने वाली हैं, उनकी मांग ससमय कर ली जाए।
जिलाधिकारी द्वारा एआरटी सेन्टर का निरीक्षण किया गया। सेंटर में 26 मरीजों को दवा वितरण किया गया था। जिलाधिकारी ने एचआईवी/ एड्स के रोगियों से संवाद भी किया और उनका हौसला बढ़ाया। जिलाधिकारी ने पुरानी इमरजेंसी को भी देखा। निरीक्षण के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा 11 बच्चों को देखा गया था। जिलाधिकारी द्वारा सी टी स्कैन, अल्ट्रासाउंड कक्ष, एक्स-रे कक्ष आदि का भी निरीक्षण कर मरीजों से बात की गई। सभी मरीजों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।
जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि जिला अस्पताल में बेहद जरूरतमंद लोग आते हैं। इसलिए चिकित्सक और अन्य लोग इनको समुचित इलाज उपलब्ध कराने हेतु अपना सर्वोत्कृष्ट दें। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल जरूरतमंदों के लिए उत्कृष्ट और सस्ते इलाज का केंद्र। इसलिए सभी लोगों की जिम्मेदारी और भी ज्यादा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, सीएमएस डॉ ए.के. द्विवेदी, डॉ ए.बी. त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।