प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण जिलाधिकारी

 

संपादक:

राकेश त्रिपाठी 

महराजगंज, 07 सितंबर 2025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा आज दोपहर बाद पीएचसी बागापार व पीएचसी चौक में आयोजित आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान चौक पीएचसी केन्द्र पर आरोग्य मेले में 43 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है और उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं के बीपी की जांच स्वास्थ्य एटीएम पर किया गया। उनके द्वारा दवा स्टाक की जांच की गई। जांच में चेकिंग के दौरान रखरखाव में कमी पाये जाने तथा दवा डाईसाइक्लोमाइन सिरप के फरवरी 2025 में एक्सपायर होने के बावजूद स्टॉक में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ द्वारा फार्मासिस्ट रमेश का एक वेतन वृद्धि बाधित करने के साथ उनका तबादला तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा पर कर दिया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा एमओआईसी डॉ राम स्वरूप को चेतावनी जारी करते हुए कार्यशैली में सुधार हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि दवाओं के स्टाक की जांच कराने के पश्चात ही मरीजों को वितरण करने हेतु एसओपी जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध दवाओं की ऑडिट का भी निर्देश दिया।

 

 

जिलाधिकारी ने कार्यालय के भवनों में टूटे फर्नीचर व अन्य निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी कर निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मरीजों से बात भी की। तेतरा देवी ग्राम महेशपुर पेट में दर्द होने के कारण भर्ती थीं, उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि इलाज के उपरांत उन्हें आराम मिल गया था।

बागापार पीएचसी केन्द्र के निरीक्षण में 24 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था और आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया था। सीबीसी मशीन व हेल्थ एटीएम तीन वर्ष पूर्व से स्थापित किया गया है परन्तु क्रियाशील नही पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल मशीनों को क्रियाशील किए जाने हेतु हेतु निर्देशित किया। साथ ही प्रभारी अधीक्षक का वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ सफाई पर्याप्त न होने पर असंतोष व्यक्त किया और स्वास्थ्य केंद्र परिसर को स्वच्छ रखने हेतु कड़ा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मरीजों से भी संवाद किया। निरीक्षण के दौरान भर्ती दो महिलाओं का प्रसव हुआ पाया गया, जिसमें खुशबू ग्राम बहेरवा तथा निशा ग्राम केवलापूर की थीं। स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 11 कर्मचारी कार्यरत थे।

जिलाधिकारी ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी अथवा चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाओं में शिथिलता बरतता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध दवाओं, उनकी एक्सपायरी आदि का ऑडिट करने और आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा शासन की शीर्ष प्राथमिकता है और इसको सुनिश्चित करना सबका सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है।

निरीक्षण के दौरान सी0एम0ओ0 डॉ श्रीकांत शुक्ला, डा0 के0पी0 सिंह, डा0 आश्रय सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *