जिलाधिकारी फोन पर मतदाताओं से सीधा जनसंवाद जारी। सुनी समस्या, शंकाओं का किया समाधान।* 

रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी प्रधान संपादक 

 

*सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक टेलीफोन पर जनपद के मतदाताओं और बीएलओ की समस्याओं को सुनते हैं जिलाधिकारी।* 

 

*अलग–अलग समस्याओं को लेकर कर रहे मतदाता फोन, जिलाधिकारी कर रहे हैं समाधान।* 

 

 

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा का मतदाताओं के सीधा जनसंवाद मंगलवार को भी जारी रहा। एसआईआर के संदर्भ में जनपद के मतदाताओं की समस्याओं को फोन पर सीधे सुना और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

जिलाधिकारी के पास एक घंटे में कुल 19 मतदाताओं ने फोन किया और अपनी समस्याओं व शंकाओं से अवगत कराया। प्रमुख समस्याओं में दूसरी जगह मतदाता होने के कारण नाम कटने, ऑनलाइन एसआईआर फार्म भरने में समस्या, मतदाता सूची में नाम गलत होने, बीएलओ द्वारा रिसीविंग न दिए जाने जैसी सामान्य शिकायतें प्राप्त हुईं।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक समस्या को सुना और उनका निस्तारण किया। मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताते हुए उनकी शंकाओं का निदान किया। उन्होंने मतदाता को ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरने का तरीका भी बताया।

कुल 19 मतदाताओं ने जिलाधिकारी को फोन कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने मतदाताओं को अवगत कराया है कि 2003 की मतदाता सूची सभी बीएलओ के पास उपलब्ध है। साथ ही उनके सहयोग में लगे कर्मियों को भी मतदाता सूची की एक प्रति उपलब्ध कराया गया है। मतदाता चाहें तो इनसे संपर्क कर मतदाता सूची की प्रति प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से भी मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

जिलाधिकारी प्रतिदिन मोबाइल नंबर 8423675896 पर मतदाताओं और बीएलओ की समस्याओं को 11:00 बजे से 12:00 तक मतदाताओं की एसआईआर संबंधी समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं। जिलाधिकारी का प्रयास है कि किसी मतदाता को एसआईआर फॉर्म भरने में समस्या न हो। इसके लिए वो सीधे जिले के मतदाताओं से जुड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *