रिपोर्ट :राकेश त्रिपाठी
महराजगंज।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बीती रात अचानक जिला संयुक्त अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, महिला एवं प्रसूति वार्ड, दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चिकित्सा सुविधाओं, साफ-सफाई, भोजन और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इस मौके पर इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. सर्वेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी मरीज फिलहाल ठीक हैं। एक महिला का इलाज चल रहा था जिसकी स्थिति नियंत्रण में थी। जिलाधिकारी ने महिला के समुचित इलाज का निर्देश दिया और आवश्यकता पड़ने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर करने को कहा। इसके बाद उन्होंने फार्मेसी का निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर देखा और फार्मासिस्ट जे.एल. पांडेय से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि कोई दवा समाप्त होने वाली हो तो उसकी समय से मांग अवश्य भेजी जाए।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अपेक्षित साफ-सफाई न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का मिलान रजिस्टर से किया, जिसमें सभी उपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसपी सोमेंद्र मीना, सीएमएस डॉ. ए.के. द्विवेदी, डॉ. ए.बी. त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।