रिपोर्ट
उप संपादक
नरसिंह उपाध्याय
महराजगंज, 08 सितंबर 2025, उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों मे चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1,112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन के नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अंतिम परिणाम मे जनपद के भी 08 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जनपद के कुल 08 अभ्यर्थियों सच्चिदानंद पांडेय, संतोष कुमार मौर्या, आंशिक मोदनवाल, माधव प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश यादव, विनय कुमार, गरिमा सिंह और उपेंद्र गौण को मुख्य अतिथि व मा. जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इससे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। अतिथियों द्वारा अभ्यर्थियों से परिचय प्राप्त किया गया और उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी अभ्यर्थियों को निष्ठा और लगन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए कहा। उन्होंने सबको उनकी सफलता के लिए बधाई दिया। विधायक फरेंदा ने कहा कि जीवन में नौकरी की प्राप्ति एक अहम मुकाम है। आप लोगों के परिश्रम का फल आज आपको प्राप्त हो रहा है। आशा है कि आप लोग भविष्य में विभाग की छवि को और बेहतर करने हेतु पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनका प्रशासन में उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आशा है कि स्वास्थ्य विभाग में आप लोग अपनी पूरी क्षमता और निष्ठा से काम करेंगे और विभाग को बेहतर करने में अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार द्विवेदी, डीपीएम नीरज सिंह सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।