रिपोर्ट/राजीव त्रिपाठी महाराजगंज
सह संपादक
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने जनपद के लिए 1500 करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्य निर्धारित करते हुए संबंधित विभागों के लिए लक्ष्य का निर्धारण कर कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप निवेश करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए जनपद में बेहतर निवेश बने इसके लिए सभी संबंधित विभाग कार्य करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि जायदा से ज्यादा निवेश जनपद को प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य को न्यूनतम निश्चित संख्या मानकर सभी लोग कार्य करें।
इसके पूर्व उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद के लिए इन्वेस्ट यूपी द्वारा 1000 करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य निर्धारित हुआ। जिसमें अबतक 232 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हो चुका है।
बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, उपायुक्त मनरेगा गौरवेंद्र सिंह। सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।