रिपोर्ट/नरसिंह उपाध्याय
उप सम्पादक
नगर निकायों में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की।
महराजगंज, 15 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति के कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पर्यटन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग सहित विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर में प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने इस सन्दर्भ में विभिन्न प्रकरणों में पीएम सूर्यघर हेतु लंबित ऋण आवेदनो को अग्रणी बैंक प्रबन्धक से समन्वय करते हुए स्वीकृत कराने का निर्देश दिया। फैमिली आईडी निर्माण में नगर निकायों में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और फैमिली आईडी निर्माण को तेज करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि योजना के तहत चल रहे कार्यों में गति को तेज कराएं। उन्होंने निराश्रित गोवंश के संरक्षण की समीक्षा करते हुुए गोवंश का एज कोहर्ट तैयार करने और गोवंश के उचित देखभाल का निर्देश दिया। कहा कि ठंड के दृष्टिगत गौशालाओं में सभी जरूरी इंतजाम कर लें। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपूर्ण आवासों का स्थलीय निरीक्षण कराते हुए अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर निगाह रखें और सुनिश्चित करें कि प्रगति न खराब होने पाए।
बैठक में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, पीडी श्री राम दरश चौधरी, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, बीएसए रिद्धी पांडेय, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।