रिपोर्ट :राजीव त्रिपाठी
सह संपादक
महराजगंज, 29 सितम्बर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन और आईजीआरएस शिकायतो के निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्य कर, परिवहन, ब्यापार,विद्युत देय एवं अलौह खनन वसूली ,नगर पंचायत व परिषद से सम्बन्धित प्रगति की जानकारी ली। व्यापार तथा विद्युत द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर स्पष्टीकरण काल किया गया। नगर पालिका व पंचायतो को निर्देश दिया कि अपनी आय के स्रोत को बढाये जिससे नगर परिषद व पंचायतों में विकास की गति को बढाया जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग द्वारा राजस्व वसूली में जारी आरसी की तहसील से मिलान में उपस्थित नही होने पर नाराजगी जाहिर की। डीआईओएस को डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत शत–प्रतिशत टैबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस निस्तारण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि आईजीआरएस निस्तारण मे गुणवत्ता का पालन अवश्य हो। शिकायत कर्ता से वार्ता भी कर ले जिससे शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी समयसीमा में आवेदनों को निस्तारित करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व डा0प्रशांत कुमार, एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह, सभी तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।