राजीव त्रिपाठी:उप सम्पादक
जिलाधिकारी ने एकीकृत मिशन के अंतर्गत चयनित सब्जियों/फलों व अन्य कृषि उत्पादों को क्लस्टर बनाकर प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वहां प्रचलित सब्जियों/फलों आदि को प्रोत्साहित करें। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। कहा कि कृषि विभाग और अन्य हितधारकों से समन्वय कर मिशन को प्रभावी तरीके से लागू करें।
जिलाधिकारी ने किसानों / उत्पादकों की उचित आय को सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने मिशन के तहत वनटांगिया गांवों में सब्जियों की खेती को प्रोत्साहित करने और जंगल के निकट मधुमक्खी पालन जैसे उद्यमों को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि जहां भी उचित और व्यवहारिक हो वहां किसानों के लिए पर्याप्त आय और इनकी सहायता को सुनिश्चित करने के लिए एन०डी०डी०बी० के सहकारी माडल को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी कहा कि मिशन के विषय में व्यापक जागरूकता फैलाएं और अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करें, ताकि मिशन के वास्तविक लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, पीडी श्री रामदरश चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी संजय कुमार रस्तोगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।