जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग और उर्वरक विक्रेताओं के साथ की समीक्षा बैठक

 

राजीव त्रिपाठी :महाराजगंज 

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज खरीफ, 2025 और आगामी रबी सत्र में उर्वरक वितरण लक्ष्य, उर्वरक उपलब्धता और वितरण की तैयारियों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग और उर्वरक विक्रेताओं के साथ की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने खरीफ 2025 में आच्छादन की प्रगति व फसलों की वर्तमान दशा, खरीफ, 2025 में उर्वरक वितरण के लक्ष्य उपलब्धता व वितरण की प्रगति, आगामी रबी में फसलों के आच्छादन हेतु आवश्यक उर्वरकों की मात्रा तथा उसके सापेक्ष वर्तमान समय में उर्वरकों की अद्यतन उपलब्धता सहित वितरण की तैयारियों की जानकारी ली।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी रबी सत्र में जनपद के कृषकों को उनकी जोत / आवश्यकता के अनुसार निर्धारित मूल्य पर तथा बिना किसी टैगिंग के उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को जनपद में ही उर्वरक भंडारण की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही जनपद हेतु निर्धारी उर्वरक आपूर्ति को रैक प्वाइंट फरेंदा पर प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही और इंतजाम सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आगे से जनपद में ब्लॉकवार कृषि जोत के अनुपात में उर्वरक वितरण सुनिश्चित करें और निजी उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक उपलब्ध कराने से पूर्व ई–पॉस मशीन ने बिक्री की जांच अवश्य सुनिश्चित कराएं। जिला कृषि अधिकारी को रिटेलर के पास उर्वरक उपलब्धता की जानकारी होलसेल विक्रेताओं को प्रतिदिन देने के लिए कहा ताकि उर्वरक बिक्री में पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जा सके। कहा कि उर्वरक नियंत्रण आदेश का शत–प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी सत्र में व्यवस्थित, पारदर्शी और सुचारु तरीके से उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने हेतु समस्त तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लें। उन्होंने होलसेल और फुटकर विक्रेताओं को भी निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुसार उर्वरक बिक्री के दौरान न तो किसानों के आर्थिक शोषण का प्रयास हो और न हो उनके साथ किसी प्रकार की अभद्रता की जाए। यदि ऐसा होता है तो कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, उपनिदेशक कृषि संजीव कुमार, एसडीएम  प्रेम प्रकाश पांडेय, जिला कृषि अधिकारी एस.पी. सिंह, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *