नीट–जेईई कक्षाओं के अभ्युदय कक्षा संचालन के संदर्भ में बैठक जिलाधिकारी:

नीट–जेईई कक्षाओं के अभ्युदय कक्षा संचालन के संदर्भ में बैठक जिलाधिकारी:

 

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय 

 

महराजगंज  जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज अभ्युदय योजना के अंतर्गत नीट एवं जेईई की कोचिंग कक्षाओं के संचालन हेतु बैठक ज्याधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्युदय योजना प्रतिभाशाली तथा इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराना है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करते हुए कक्षाओं का संचालन तुरंत प्रारंभ किया जाए, ताकि छात्रों का कीमती समय नष्ट न हो।

उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि विभिन्न विद्यालयों में अभ्युदय कक्षाओं के बारे में विशेष प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिकाधिक विद्यार्थी अभ्युदय कक्षा से लाभान्वित हो सकें। पोस्टर, नोटिस बोर्ड, सोशल मीडिया एवं विद्यालयीय सभाओं के माध्यम से यह सूचना प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाए।

जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि कक्षाओं का संचालन पूरी तरह रिजल्ट ओरियंटेड हो। इसके लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा नियमित कक्षाओं के साथ-साथ साप्ताहिक टेस्ट, प्रगति विश्लेषण तथा विद्यार्थियों की व्यक्तिगत शैक्षणिक आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि उपस्थिति, अध्यापन की गुणवत्ता तथा विद्यार्थियों के प्रदर्शन की नियमित मॉनीटरिंग की जाए।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभ्युदय योजना को जनपद के मेधावी छात्रों के लिए एक सफल और प्रभावी मंच बनाने में कोई कमी न रहे। प्रशासन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ इस योजना को उच्च स्तर पर लागू करने के लिए तत्पर है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *